14 FEB 2024
Credit: instagram
शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में है. वो लगभग 33 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, फिर भी आजतक कभी हॉलीवुड फिल्म नहीं की.
ऐसा क्यों है, इसका खुलासा शाहरुख ने अब किया है. एक्टर हाल ही में दुबई में हुए वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपने बारे में कई सीक्रेट्स रिवील किए.
शाहरुख ने हॉलीवुड फिल्म ना करने की वजह बताते हुए कहा कि उन्हें आजतक ऐसी कोई स्क्रिप्ट मिली ही नहीं, जो करने लायक लगे. इसी के साथ उन्होंने अनिल कपूर की भी तारीफ की.
शाहरुख बोले- मैं अमेरिकन और इंग्लिश फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों को जानता हूं. लेकिन किसी आजतक अच्छा काम ऑफर नहीं किया. हैरानी होती है कि क्या मैंने अपने आप का विस्तार नहीं किया.
मुझे स्लमडॉग मिलियनेयर ऑफर हुई थी, लेकिन मुझे लगा कि गेम शो के होस्ट का रोल बहुत मतलबी है. उस वक्त शाहरुख भारत में एक गेम होस्ट कर रहे थे. वो इस रोल के लिए तैयार नहीं थे.
शाहरुख आगे बोले- मुझे लगा मैं चीटिंग कर रहा हूं, ईमानदार नहीं हूं. और अनिल कपूर, जिन्होंने फाइनली ये रोल निभाया था, वो फैनटास्टिक थे. एकदम परफेक्ट थे उस किरदार के लिए.
बता दें, स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी. फिल्म को दुनियाभर में खूब पसंद किया गया था, इसने कई ऑस्कर भी जीते थे.
समिट में शाहरुख ने अपने 4 साल के ब्रेक को लेकर भी बात की, जो 2018 में उन्होंने लिया था. एक्टर की जीरो और फैन बॉक्स ऑफिस डिजास्टर रही थी.
इसके बाद एक्टर ने 2023 में 'पठान' फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार कमबैक किया था. इसी साल एक्टर की जवान और डंकी भी रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की थी.