6 May 2025
Credit: Sabyasachi/Pooja Dadlani
इंतजार आखिर खत्म हुआ! बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में धमाकेदार डेब्यू करके हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया है.
न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होने वाले मेट गाला के रेड कारपेट पर जब शाहरुख खान उतरे तो दुनियाभर के फैंस की निगाहें उनपर थमी रह गईं.
मेट गाला 2025 के रेड कारपेट पर शाहरुख खान फेमस सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के स्टाइलिश अटायर में जलवे बिखेरते दिखे. किंग खान को देख फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.
ऑल ब्लैक लुक में शाहरुख रियल किंग लगे. ब्लैक ट्राउजर, वी-नेकलाइन शर्ट के साथ शाहरुख ने ब्लैक लॉन्ग ओवरकोट कैरी किया.
ब्लैक क्लासिक आउटफिट संग शाहरुख ने हैवी मल्टीलेयर्ड नेक जूलरी को टीमअप किया. एक्टर ने अपने नाम के इनिशियल्स SRK और किंग खान के इनिशियल K का पेंडेंट कैरी करके अपने लुक को सुपरस्टाइलिश बनाया.
शाहरुख के ओवरकोट पर लगा गोल्डन स्टार शेप ब्रोच उनके सुपरस्टार ऑरा को रिप्रेजेंट कर रहा है. कई सारी फिंगर रिंग्स, ब्लैक सनग्लासेस कैरी करके शाहरुख ने अपने मेट गाला 2025 लुक को फाइनल टच दिया.
सिर्फ इतना ही नहीं किंग खान ने अपने रॉयल कूल लुक के साथ छड़ी भी कैरी की, जो उनके ग्रेसफुल लुक को इलेक्ट्रिफाइंग बना रही है.
मेट गाला में शाहरुख का रॉयल अंदाज देख दुनियाभर के फैंस क्रेजी हो रहे हैं. शाहरुख के लुक ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. किंग खान कई बड़ी और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ते दिख रहे हैं.
वैसे कहना पड़ेगा शाहरुख खान सिर्फ फिल्मों के ही नहीं, बल्कि फैशन के भी किंग हैं.