फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

25 जून 2023

में

जब खौफ में आए शाहरुख खान, आर्यन की डिलीवरी के वक्त गौरी को था जान का खतरा!

शाहरुख खान अपनी फैमिली से कितना प्यार करते हैं, ये किसी से छिपा नहीं है. बॉलीवु़ड में उनकी मिसाल दी जाती है. 

शाहरुख को लगा डर

शाहरुख ने रेडिफ को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें आर्यन की डिलीवरी के वक्त बहुत डर लगा था. 

एक्टर ने बताया कि गौरी को अलग अलग तरह के ट्यूब्स और मेडिकल इक्विप्मेंट के बीच देख उन्हें बहुत डर लगा था. 

उन्होंने कहा- मैं उसके साथ ऑपरेशन थियेटर में गया था. गौरी का सीजेरियन होना था. मुझे लगा था कि वो मर जाएगी. 

'मैं उस वक्त बच्चे के बारे में तो सोच ही नहीं रहा था. वो मेरे लिए उस वक्त जरूरी नहीं था.'

'गौरी बहुत ज्यादा कांप रही थी. सच में तो मैं जानता था कि इस तरह से बेबी को जन्म देते वक्त मां की मौत नहीं होती है.'

'लेकिन मैं फिर भी बहुत डर गया था. मैं सिर्फ गौरी को ही देख रहा था. उसकी हालत मुझसे देखी नहीं जा रही थी.'

शाहरुख ने आगे बताया कि उन्होंने कभी बच्चों के डायपर्स नहीं बदले हैं. साथ वो बोले कि उन्होंने आर्यन नाम ही क्यों रखा. 

एक्टर के मुताबिक आर्यन नाम बहुत इम्प्रेसिव है. उनका बेटा जब भी किसी लड़की को अपना इंट्रोडक्शन देता तो वो बहुत प्रभावी लगता.