'ये जो देश है मेरा...', गाना सुन रो पड़े शाहरुख, पोंछते दिखे आंसू, Video Viral
Source: Social Media
11 Sept 2023
शाहरुख खान का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जहां वो अपने बहते आंसुओं को पोंछते दिख रहे हैं.
जब रो पड़े शाहरुख
शाहरुख खान का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जहां वो अपने बहते आंसुओं को पोंछते दिख रहे हैं.
वीडियो में शाहरुख की फिल्म 'स्वदेस' का गाना ये जो देस है मेरा...स्वदेस है मेरा...प्ले किया जा रहा है.
एक्टर भी बड़े ध्यान से इस म्यूजिक को सुन रहे हैं. सुनते हुए शाहरुख बेहद भावुक हो उठे.
वीडियो में शाहरुख के बहते आंसुओं को साफ देखा जा सकता है. फैंस भी एक्टर को ऐसे देख उदास हो गए हैं.
लोग कमेंट कर शाहरुख से संवेदना जता रहे हैं. कई यूजर्स इसे स्वदेस फिल्म के फ्लॉप होने से जोड़ रहे हैं.
यूजर्स ने लिखा- आखिर क्यों से मास्टर पीस फ्लॉप हो गई. लगता है शाहरुख अब भी इसके फेल्योर से उबर नहीं पाए हैं.
एक और ने कहा- क्वालिटी फिल्मों को लोग पसंद नहीं करते, फिर कहते हैं बॉलीवुड अच्छी फिल्में नहीं बनाता.
शाहरुख की जवान थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है और ताबड़तोड़ कमाई
कर रही हैं. दर्शकों को ये खूब पसंद आ रही है.
इससे पहले शाहरुख की पठान रिलीज हुई थी. फिल्म सुपरहिट हुई थी. एक्टर की आने वाली फिल्म डंकी होगी.
ये भी देखें
रियलिटी शो में दुल्हन बनीं जैस्मिन, शादी का हुआ ट्रायल, अली बोले- इतने सस्ते में नहीं...
'बच्चों जैसी हैं जया बच्चन, गलत है पैप वीडियोज', बोलीं ऑनस्क्रीन पोती अंजलि आनंद
दादी चाहती थीं डेट करे खुशी कपूर, दिखाई लड़कों की फोटो, सुनकर शॉक थीं चाची
करोड़ों के घर की एक्ट्रेस ने दिखाई झलक, शादी के 7 साल बाद पापा बनेगा एक्टर