6 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

अंबानी की पार्टी में शाहरुख- गौरी के बीच हुई बहस? देखकर यूजर्स बोले- खान साहब गुस्से में लग रहे

शाहरुख हो रहे ट्रोल

शाहरुख खान और गौरी खान एक साथ हाल ही में अंबानी फैमिली की पार्टी में स्पॉट हुए थे.

सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें आर्यन खान और बेटी सुहाना खान भी पहुंचे थे. 

शाहरुख और गौरी का इस पार्टी से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

दरअसल, दोनों वीडियो में किसी बात पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. 

म्यूजिक लाउड होने की वजह से दोनों को थोड़ा तेज आवाज में बात करनी पड़ रही है.

पर इस वीडियो को देखकर फैन्स का कहना है कि शाहरुख खान गुस्से में दिख रहे हैं. 

गौरी संग उनकी किसी बात पर बहस हो रही है, तभी इनके एक्सप्रेशन्स इस तरह दिख रहे हैं. 

हालांकि, वीडियो में दोनों किस पर बात कर रहे हैं ये तो अबतक पता नहीं लग पाया है.

न ही शाहरुख की टीम की ओर से इसपर कोई स्टेटमेंट आया है. पर इतना जरूर है कि फैन्स को दोनों के बारे में बात करने का मौका जरूर मिल गया है.