अनन्या पांडे की कजिन अलाना की शादी में शाहरुख खान अपने परिवार को लेकर पहुंचे थे. शादी से एक्टर के नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
शुक्रवार को शादी से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अलाना के भाई अहान पांडे को शाहरुख खान और गौरी खान के सामने डांस करते देखा गया.
वीडियो में सुपरस्टार हंसते और तालियां बजाते दिखे थे. उनके साथ पत्नी गौरी खान और मैनेजर पूजा ददलानी भी खुश नजर आईं.
अब शाहरुख के एक फैंस पेज ने नया वीडियो शेयर किया है. इसमें किंग खान और गौरी जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
शाहरुख और गौरी इस शादी में रॉयल अंदाज में पहुंचे थे. उन्होंने नए कपल को ब्लेसिंग्स देने के साथ-साथ डांस परफॉरमेंस भी एन्जॉय कीं.
शादी में शाहरुख के बेटे अर्यान खान को भी देखा गया था. वहीं अलाना पांडे के संगीत में सुहाना खान नजर आई थीं.
अलाना पांडे ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड आइवर संग रॉयल अंदाज में शादी की है. इस शादी में कपल व्हाइट आउट्फिट में खूबसूरत लगा था.
कजिन की शादी में अनन्या पांडे भी जबरदस्त अंदाज में पहुंची थीं. अनन्या ने शादी में बेबी ब्लू रंग की स्टाइलिश साड़ी पहनी थी.
शादी से अनन्या का लुक वायरल हुआ था. अलाना की शादी में उनके और आइवर के परिवारों की खुशी देखने लायक थी.