19 January 2023
सोर्स- योगेन शाह
शाहरुख ने पैपराजी से किया किनारा, अंबानी परिवार की पार्टी में गौरी- आर्यन हुए स्पॉट
मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट संग सगाई कर ली है.
सोर्स- योगेन शाह
अंबानी परिवार के घर में जश्न का माहौल है. एंटीलिया फूलों से सजा नजर आ रहा है.
सोर्स- योगेन शाह
सेलेब्स लगातार इस जश्न का हिस्सा बन रहे हैं. शाहरुख खान भी एंट्री ले चुके हैं.
सोर्स- योगेन शाह
सिर्फ इतना ही नहीं, गौरी खान और आर्यन खान ने तो पैपराजी को पोज भी दिए.
सोर्स- योगेन शाह
क्रीम कलर के बेस पर पाउडर ब्लू और सिल्वर सुरोस्की से लहंगे पर काम हुआ था.
सोर्स- योगेन शाह
प्लंजिंग नेकलाइन के साथ कमर पर ट्रांसपेरेंट कट्स आए हुए थे.
सोर्स- योगेन शाह
ब्रॉन्ज और गोल्डन पोटली, गोल्डन ईयररिंग्स और न्यूड मेकअप के साथ गौरी ने लुक को कम्प्लीट किया हुआ था.
सोर्स- योगेन शाह
शाहरुख खान ब्लैक पठानी कुर्ता- पायजामा में नजर आए. लेकिन पैपराजी को SRK ने इग्नोर कर दिया.
सोर्स- योगेन शाह
वहीं, आर्यन खान ने ब्लैक वेलवेट कोट सूट पहना था. शर्ट के तीन बटन खुले रखे थे.
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
दीपिका की बेटी का गुपचुप बनाया वीडियो, भड़कीं एक्ट्रेस-शख्स को घूरा, बोलीं- बंद करो
'सास से इजाजत लेकर शैंपेन पी', गोविंदा संग कैसी थी पहली डेट? सुनीता बोलीं- रोमांटिक....
बिग बॉस में बॉयफ्रेंड बनाएंगी 21 साल की अशनूर, कैमरे पर करेंगी रोमांस? बोलीं- 3 महीने में..
'ये जो धमकीबाजी...', आते ही वायलेंट हुए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर! अंदाज देख शॉक हुईं एक्ट्रेस