23 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर करते हैं सिर्फ 6 लोगों को फॉलो, बीवी-बच्चे और...?

किसे फॉलो करते है किंग खान?

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की हर बात निराली है. जैसे ये कि उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं, लेकिन वो सिर्फ 6 लोगों को फॉलो करते हैं. 

जानकर हैरानी हुई ना? अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो खास लोग हैं कौन जिन्हें शाहरुख फॉलो करते हैं. 

नहीं नहीं, इनमें करण जौहर, दीपिका पादुकोण काजोल, सलमान खान जैसे बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स, जो शाहरुख के करीबी माने जाते हैं, उनका नाम तो बिल्कुल नहीं है.

तो इस लिस्ट में पहला नाम आता है गौरी खान का. क्योंकि जो बीवी से करे प्यार वो फॉलोअर बनने से कैसे करे इनकार!

दूसरे नंबर पर हैं बड़े बेटे आर्यन खान. शाहरुख खान एक प्यारे पापा है, तो बेटे को फॉलो करना तो बनता ही है.

तीसरा नाम है सुहाना खान का. अब शाहरुख तो ये बात पहले ही बता चुके हैं कि वो बेटी के लिए कितने प्रोटेक्टिव हैं, वो उनकी राजकुमारी जो हैं.

अब बात थोड़ी फैमिली से हटकर. क्योंकि चौथे पोजिशन पर हैं, शाहरुख की वकील काजल आनंद, जिन्होंने कई बड़े सेलेब्स के केस लड़े हैं.

पांचवीं हैं पूजा ददलानी, जो कई सालों से शाहरुख खान की मैनेजर हैं. वो कई फिल्म्स भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं. 

इसके बाद हैं, शाहरुख खान की भतीजी आलिया छिब्बा. वो गौरी के भाई विक्रांत छिब्बा की बेटी हैं.