शाहरुख की 'जवान' का तूफान... पहली बार किसी की फिल्मों ने एक साल में कमाए 1000 करोड़, पीछे छूटे अक्षय 

18 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया 

शाहरुख खान वो पहले बॉलीवुड स्टार बन गए हैं जिनकी फिल्मों ने एक साल में 1000 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. इससे पहले एक साल में सबसे ज्यादा कमाई अक्षय की फिल्मों ने की थी.

शाहरुख की फिल्मों ने कमाए 1000 करोड़ 

2023 की शुरुआत शाहरुख ने 'पठान' से की, जिसने 543 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया. उनकी लेटेस्ट फिल्म 11 दिन में 475 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. 

शाहरुख से पहले एक साल में सबसे ज्यादा नेट कलेक्शन अक्षय कुमार की फिल्मों ने किया था. 2019 में उनकी 4 फिल्मों ने कुल मिलाकर 757 करोड़ रुपये कमाए थे. 

ये 4 फिल्में थीं: केसरी- 154 करोड़ मिशन मंगल- 203 करोड़  हाउसफुल 4- 195 करोड़  गुड न्यूज- 205 करोड़  

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक साल में सबसे ज्यादा नेट कलेक्शन लाने के मामले में, रणवीर सिंह तीसरे नंबर पर हैं. 

2018 में रणवीर की दो फिल्मों ने सालभर में 542 करोड़ रुपये कमाए थे. इसमें 'पद्मावत' के 302 करोड़ और 'सिम्बा' के 240 करोड़ शामिल हैं.

बॉलीवुड के सबसे बड़े रिकॉर्डधारी स्टार, सलमान खान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उनके लिए सबसे बड़ी कमाई वाला साल 2015 था. सलमान की दो फिल्मों ने 530 करोड़ रुपये कमाए थे.

2015 में सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने 320 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. इसी साल उनकी दूसरी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' बॉक्स ऑफिस पर 210 करोड़ का कलेक्शन लाई थी.

'गदर 2' से सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर अलग ही लेवल का भौकाल बनाया. 

2023 में सनी की फिल्म 'गदर 2' अकेले ही अबतक 520 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. ये फिल्म अभी भी थिएटर्स में चल रही है.