शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है. मूवी जबसे रिलीज हुई है लोगों के बीच छा गई है.
शाहरुख ने जताया आभार
'पठान' के बाद 'जवान' को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फैंस और क्रिटिक्स ने एक्टर की मूवी को दमदार बताया है.
जवान को मिले धमाकेदार रिस्पॉन्स के बाद किंग खान ने फैंस के नाम एक पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने फिल्म को प्यार देने के लिए फैनक्लब का आभार जताया.
किंग खान लिखते हैं- वाह, मुझे समय निकालना होगा ताकि मैं हर फैनक्लब और उनका शुक्रिया कर पाऊं जो बेहद खुशी से थियेटर्स गए और उनका भी जिन्होंने सिनेमाहॉल के बाहर जश्न मनाया.
ऐसा रिस्पॉन्स देख बेहद खुश हूं. इसलिए जैसे ही मैं एक या दो दिन में अपनी सांसें वापस पा लूंगा, आप सभी के लिए निश्चित रूप से कुछ करूंगा. उफ्फ, जवान को प्यार देने के लिए ढेर सारा प्यार.
जवान के फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करें तो, इसने गर्दा उड़ा दिया है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, फिल्म ने इंडिया में 75 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया है.
ये आंकड़ा किसी भी हिंदी फिल्म का हाईएस्ट ओपनिंग डे नेट कलेक्शन है. जवान के 65 करोड़ हिंदी में, 5 करोड़ तमिल और 5 करोड़ की कमाई तेलुगू में करने का अनुमान है.
जवान की कमाई का सिलसिला अभी शुरू हुआ है. आगे भी फिल्म छप्परफाड़ कमाई करने वाली है. आपने देखी जवान?