बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने नीता अंबानी के कल्चरल इवेंट के दूसरे दिन अपने डांस का जलवा बिखेरा.
इस शानदार इवेंट के दूसरे ने शाहरुख खान ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे थे. उन्होंने इवेंट के मंच पर 'झूमे जो पठान' गाने पर दमदार परफॉरमेंस दी.
शाहरुख खान के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. इनमें उन्हें वरुण धवन और रणवीर सिंह के साथ झूमते देखा जा सकता है.
वीडियो में शाहरुख खान की एनर्जी देखते ही बन रही हैं. फैंस किंग खान के डांस पर अपना दिल हार बैठे हैं. हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है.
यूजर्स का कहना है कि शाहरुख की एनर्जी के सामने रणवीर सिंह कुछ भी नहीं है. कुछ यूजर्स का कहना है कि किंग खान ने डांस ने उन्हें 'मार ही डाला' है.
इस इवेंट में शाहरुख खान के अलावा रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने भी डांस किया. दोनों का अंदाज काफी कातिलाना था.
हालांकि इवेंट का सरप्राइज पैकेज वरुण धवन निकले, जिन्होंने हॉलीवुड की सुपरमॉडल जीजी हदीद को गोद में उठाकर डांस किया.
वरुण ने अपनी डांस परफॉरमेंस के बीच में जीजी हदीद को ऑडियंस के बीच से स्टेज पर बुलाया. फिर उन्हें गोद में उठाकर डांस करते हुए गाल पर Kiss किया.
दोनों का ये मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके अलावा आलिया और रश्मिका मंदाना ने भी 'नाटू नाटू' गाने पर जोरदार परफॉरमेंस दी.