22 April 2023 सोर्स- योगेन शाह

शाहरुख ने दी फैन्स को ईदी, मन्नत के बाहर मौजूद लोगों का किया दिल खुश, बोले- ईद मुबारक

शाहरुख ने किया फैन्स को इंप्रेस

ईद मुबारक हो भई ईद मुबारक... कल रात से ही लोगों के बीच इस त्योहार का जश्न मनाया जा रहा है. 

सुबह से शाहरुख खान के घर के बाहर फैन्स इकट्ठा हुए थे. एक्ट्रेस से उम्मीद कर रहे थे कि वह मन्नत के बाहर आकर उनको ईदी देंगे.

और देखिए, किंग खान ने उनकी यह इच्छा पूरी कर दी. मन्नत के बाहर मौजूद फैन्स का दिल खुश कर दिया. 

व्हाइट टी शर्ट, ब्लू जीन्स, शूज और गले में माला पहले शाहरुख मन्नत की बैक साइड में ब्लैक जाल पर खड़े नजर आए.

आंखों पर काला चश्मा लगाए किंग खान, अपने सभी फैन्स पर प्यार लुटाते भी दिखे. 

त्योहार की मुबारकबाद देते हुए शाहरुख ने सभी को 'ईद मुबारक' भी कहा. 

शाहरुख के साथ छोटे खान साहब यानी अबराम खान भी नजर आए. हालांकि, उनका चेहरा साफ दिख नहीं पाया. बस फैन्स को हाथ हिलाकर, हाय बोलकर शुक्रिया कहा.

सुहाना, आर्यन और गौरी खान स्पॉट नहीं हुए. पर फैन्स के लिए शाहरुख का उनसे मिलना बहुत रहा. 

इस दौरान की सोशल मीडिया पर शाहरुख की फोटोज और वीडियोज काफी वायरल हो रही हैं.