मुंबई में मन्नत, दुबई में शाहरुख खान का जन्नत, आलीशान बंगले की इनसाइड तस्वीरें

15 FEB 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के मुंबई के बंगले मन्नत के बारे में तो आपने काफी कुछ सुना है. ये अपने आप में टूरिस्ट स्पॉट है, लैंडमार्क बना हुआ है. 

दुबई पीएम के पड़ोसी हैं SRK

लेकिन शाहरुख की कई लैविश प्रॉपर्टीज में से एक उनका दुबई का बंगला भी है. जो अपने आप में खूबसूरती की मिसाल है. इसका नाम जन्नत रखा गया है. 

हाल ही में दुबई में हुए गवर्नमेंट समिट के दौरान शाहरुख ने इस बंगले का जिक्र किया और बताया कि ये उन्हें नखील की ओर गिफ्ट किया गया है. नखील दुबई का सबसे बड़ा रियल स्टेट एंटरप्राइज है.

शाहरुख ने ये भी बताया कि उन्हें हाल ही में पता चला है कि दुबई के प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अली उनके पड़ोसी है. तो आने वाला नया साल वो उन्हीं के साथ सेलिब्रेट करेंगे.

दुबई के प्राइम लोकेशन पाल्म जुमेराह में स्थित शाहरुख के इस बंगले की कीमत 100 करोड़ से भी ऊपर है. इसे सबसे बड़े मैन मेड आइलैंड के तौर पर भी जाना जाता है. 

इस लैविश बंगले का इंटीरियर उनकी पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है. 14 हजार स्क्वायर फीट में फैले इस बंगले में हर ओर से क्लास झलकता है. 

शाहरुख के इस विला में 6 बड़े-बड़े बेडरूम्स के साथ दो रिमोट कंट्रोल गैराज, प्राइवेट पूल हैं और सामने से बीच का व्यू मिलता है. यहां दुनियाभर की सुविधाएं मौजूद हैं.

जन्नत में किसी को आसानी से एंट्री नही मिलती, इसके ज्यादातर जगह का इंटीरियर एक मिस्ट्री बना हुआ है. हर ओर से हाई टेक सिक्योरिटी लगाई गई है. 

बताया जाता है कि जन्नत को शाहरुख की सक्सेस और अचीवमेंट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. अक्सर पूरा खान परिवार यहां छुट्टियां मनाने आता है.