बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान फैन्स के साथ कनेक्टेड रहने के लिए अक्सर ही AskSRK करते हैं.
शाहरुख नहीं भरते बिजली का बिल
इनकी फिल्म 'जवान' आने वाली है. फिल्म का ट्रेलर भी जल्द रिलीज होगा, इसकी उम्मीद जताई जा रही है.
इसी बीच शाहरुख ने अपने फैन्स के कुछ सवालों के जवाब दिए. हर बार की तरह इस बार भी किंग खान ने सबका दिल जीत लिया.
एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि सर, आपके घर का लाइट का बिल हर महीने कितना आता है?
इसपर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा- हमारे घर में प्यार का नूर फैला हुआ है. उसी से रौशनी होती है. बिल नहीं आता.
इसके बाद एक फैन ने पूछा कि जवान बनने के लिए बॉडी जरूरी है क्या सर मैं पतला हूं.
शाहरुख उसका रिप्लाई देते हुए लिखा- बॉडी नहीं दिल चाहिए बस. बता दें कि शाहरुख 'जवान' फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.
एक फैन ने लिखा कि जवान के जरिए कौन सा मैसेज देना चाहेंगे, जो ऑडियन्स को फिल्म देखने के बाद मिलेगा.
किंग खान ने लिखा- फिल्म की कहानी महिला सशक्तीकरण को दर्शाती है. उनके लिए इज्जत और प्यार दिखाती है.