shahrukh khan kiss 1

कितना आता है शाहरुख खान के घर का बिजली ब‍िल? खुद किंग खान ने बताया

AT SVG latest 1

10  August 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

WhatsApp Image 2023 07 05 at 4.0917

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान फैन्स के साथ कनेक्टेड रहने के लिए अक्सर ही AskSRK करते हैं. 

शाहरुख नहीं भरते बिजली का बिल

shahrukh Khan Team india

इनकी फिल्म 'जवान' आने वाली है. फिल्म का ट्रेलर भी जल्द रिलीज होगा, इसकी उम्मीद जताई जा रही है.

WhatsApp Image 2023 07 05 at 4.0917

इसी बीच शाहरुख ने अपने फैन्स के कुछ सवालों के जवाब दिए. हर बार की तरह इस बार भी किंग खान ने सबका दिल जीत लिया. 

shahrukh khan kiss 8

एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि सर, आपके घर का लाइट का बिल हर महीने कितना आता है?

gauri khan and shah rukh khan 8

इसपर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा- हमारे घर में प्यार का नूर फैला हुआ है. उसी से रौशनी होती है. बिल नहीं आता.

shah rukh khan kal ho na ho

इसके बाद एक फैन ने पूछा कि जवान बनने के लिए बॉडी जरूरी है क्या सर मैं पतला हूं. 

WhatsApp Image 2023 07 05 at 4.091

शाहरुख उसका रिप्लाई देते हुए लिखा- बॉडी नहीं दिल चाहिए बस. बता दें कि शाहरुख 'जवान' फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. 

dharmendra jaya 12

एक फैन ने लिखा कि जवान के जरिए कौन सा मैसेज देना चाहेंगे, जो ऑडियन्स को फिल्म देखने के बाद मिलेगा. 

shahrukh khan kiss 4

किंग खान ने लिखा- फिल्म की कहानी महिला सशक्तीकरण को दर्शाती है. उनके लिए इज्जत और प्यार दिखाती है.