शाहरुख खान आजकल अपनी फिल्म 'जवान' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 129.6 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर डाली है.
शाहरुख के पास नहीं थी मां की फोटो
इसी बीच SRK का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां लतीफ फातिमा खान की एक बहुत पुरानी फोटो दिखाते नजर आ रहे हैं.
"न्यूजपेपर की कटिंग हुई फोटो को फोटोफ्रेम में लगाया हुआ है. मां चेयर पर बैठी हैं और नन्हे शाहरुख टेबल पर बैठे किसी चीज से खेलते नजर आ रहे हैं."
शाहरुख ने कहा कि यह फोटो खुद उनके पास नहीं थी, पर अब है, क्योंकि उन्हें यह किसी ने गिफ्ट की है.
शाहरुख ने यह फोटो अपने लिविंग एरिया में सजाई हुई है. किंग खान के चेहरे पर जो खुशी है, वह अद्भुत नजर आती है.
बता दें कि शाहरुख की मां का निधन साल 1990 में हुआ था. वह पेशे से मजिस्ट्रेट थीं. शाहरुख अपने पेरेंट्स के बेहद करीब थे.
फिल्म 'जवान' पर आएं तो शाहरुख के साथ इसमें नयनतारा नजर आ रही हैं. दोनों पहली बार स्क्रीन पर साथ दिखे हैं.
उम्मीद की जा रही है कि शाहरुख अपनी ही फिल्म 'पठान' का रिकॉर्ड 'जवान' से तोड़ेंगे. यह फिल्म जमकर कमाई करने वाली है.