29 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बच्चन परिवार के इस मेंबर संग रिलेशन में सुहाना खान? वीडियो हुआ वायरल

डेट कर रहे हैं सुहाना-अगस्त्य

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान अपनी डेब्यू फिल्म 'दि आर्चीज' के रिलीज के पहले ही काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. 

लेकिन इस बार वो किसी और वजह से हेडलाइन्स में हैं. हाल ही में सुहाना खान तानिया श्रॉफ की बर्थडे पार्टी में पहुंची. जहां एक ऐसा नजारा देखने को मिला कि सभी के कान खड़े हो गए. 

एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जहां अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को फ्लाइंग किस देते दिख रहे हैं. 

हालांकि ऑफिशियली तो कुछ नहीं गया है. लेकिन वीडियो देख फैंस ये मान बैठे हैं कि दोनों का अफेयर चल रहा है. हर ओर इन स्टार किड्स के रिलेशनशिप के चर्चें ने जोर पकड़ ली है. 

दरअसल, तानिया की बर्थडे पार्टी के बाद अगस्त्य सुहाना को कार तक ड्रॉप करने पहुंचे थे. बाय कहते हुए अगस्त्य ने सुहाना को फ्लाइंग किस पास की. 

ये मोमेंट पैपराजी के कैमरा में कैद हो गया. वीडियो देख हर कोई हैरान है. हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों पहले से काफी क्लोज हैं.

सुहाना-अगस्त्य के रिलेशनशिप की खबरों को देख, फैंस भी बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. कमेंट कर यूजर्स अगस्त्य के अंदाज को स्वीट बता रहे हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो, दि आर्चीज फिल्म के सेट पर ही सुहाना और अगस्त्य की बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग हो गई थी. दोनों अक्सर ही साथ में काफी टाइम स्पेंड किया करते हैं. 

सुहाना और अगस्त्य दोनों ही इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर इसी साल रिलीज की जाएगी.