शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के 31 साल पूरे किए हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की.
शाहरुख ने दिया फैंस को जवाब
यहां एक्टर ने अपनी पहली फिल्म 'दीवाना' का भी जिक्र किया. इसके साथ ही शाहरुख ने फैंस के लिए Ask Me Anything सेशन रखा.
यूजर ने पूछा सर आपको कैसा लगा था, दीवाना फिल्म में मोटर साइकिल दौड़ाते हुए अपना एंट्री सीन देखकर?
एक्टर ने बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ जवाब दिया- मुझे हेलमेट पहन लेना चाहिए था. SRK की हाजिरजवाबी हर किसी को पसंद आई.
हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी यूएस के दौरे पर थे. इस दौरान व्हाइट हाउस में उनका स्वागत शाहरुख की फिल्म दिल से के गाने छईयां छईयां पर किया गया.
ये देख फैंस काफी एक्साइटेड हुए थे. शाहरुख से एक फैन ने सवाल किया कि उन्हें कैसा लगा, ये मोमेंट देखकर?
इसके जवाब में एक्टर बोले- काश मैं वहां डांस करने के लिए होता, लेकिन वो लोग अंदर ट्रेन अलाउड नहीं करते ना?
वहीं एक्टर से एक महिला ने कहा- सर मुझे आशीर्वाद दीजिए, मैं जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हूं, उनका नाम मैं पठान और जवान रखूंगी.
एक्टर बोले- आपको शुभकामनाएं, लेकिन प्लीज उनका कोई अच्छा नाम रखिए. शाहरुख के इन मजेदार जवाब का हर कोई कायल हो रहा है.