एक्ट्रेस हुईं पैरालिसिस-ब्रेन स्ट्रोक का शिकार, 3 साल में बदली जिंदगी, चौंका देगी ट्रांसफॉर्मेशन फोटो

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

21 अगस्त 2023

शाहरुख खान की को-स्टार शिखा मल्होत्रा आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म 'फैन' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद कोविड-19 में शिखा ने मुंबई के BMC हॉस्पिटल में वॉलेंटियर नर्स का काम किया. 

शिखा ने लड़ी जिंदगी की जंग

कुछ ही दिनों बाद खबर आई कि एक्ट्रेस ब्रेन स्ट्रोक और पैरालिसिस का शिकार हो गईं. तीन साल बाद अब एक्ट्रेस की जिंदगी बदल गई है. वह पूरी तरह ठीक होकर एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर चुकी हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में शिखा ने इसपर खुलकर बात की. अपनी इंस्पीरेशनल जर्नी बताई. साथ ही पिंक बिकिनी में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. 

पिंकविला संग बातचीत में शिखा ने बताया कि जब वह नर्स थीं तो उन्हें कोविड-19 वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया था. एक महीना अस्पताल में एडमिट रहीं. इसी बीच उन्हें पहले ब्रेन स्ट्रोक हुआ और फिर पैरालिसिस. 

थोड़ा ठीक होने के बाद वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं. पर वह ठीक तरह से चल नहीं पा रही थीं. रोज सुबह उठकर वह चलने की कोशिश करतीं, पर नाकामयाब होतीं. स्टेरॉइड्स की वजह से उनका वजन भी काफी तेजी से बढ़ने लगा. 

पैरालिसिस के बाद उन्होंने काफी स्ट्रगल किया. योग, कथक डांस और क्लासिकल सिंगिंग की मदद से वह थोड़ी बेहतर हो सकीं. काफी दर्द में रहीं, पर हार नहीं मानी. करीब एक साल बाद जब वह ठीक हो गईं तो उन्होंने एक्टिंग में वापस आने का प्लान किया.

परिणीति चोपड़ा-दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'चमकीला' के लिए ऑडिशन दिया. वह रिकवर हो चुकी थीं, पर एक्टिंग में कमबैक करना उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा था. मुकेश छाबड़ा की ओर से उन्हें कॉल आई.

जब शिखा ने खुद की ऑडिशन क्लिप देखी तो उन्होंने उसे डिलीट करने के लिए मुकेश से कहा. क्लिप में शिखा काफी बूढ़ी दिख रही थीं. जबकि मुकेश का कहना था कि उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया. 

साल 2022 मिड में शिखा ने कमबैक का आइडिया ड्रॉप किया और खुद पर मेहनत करने का सोचा. मां शोभा देवी की मदद से वह मोटिवेट हो सकीं. ट्रांसफॉर्मेशन करने की ठानी. 

निगेटिव कॉमेंट्स, लोगों के तानों को इग्नोर करने के बाद शिखा ने बॉडी पर काम किया. विल पावर से टोन्ड फिगर बनाई. और आज एक्ट्रेस कमबैक के लिए तैयार हैं. पिंक बिकिनी में इनकी सिजलिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.