शाहरुख ने परिवार संग फहराया झंडा, सलमान ने ऐसे मनाया आजादी का जश्न

15 Aug 2024

Credit: Instagram

देशवासी आज धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहे हैं. 15 अगस्त को बच्चे, बड़े और बूढ़े सभी आजादी के जश्न में डूबे दिखे.

SRK-सलमान ने मनाया आजादी का जश्न

खास मौके पर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान ने भी स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया.

15 अगस्त के मौके पर किंग खान ने अपने बंगले पर फैमिली के साथ झंडा फहराया.

शाहरुख के साथ सुहाना, अबराम और गौरी भी देशभक्ति के रंग में रंगे दिखे.

सेलिब्रेशन के बाद किंग खान ने घर की छत से फैन्स को अपनी झलक भी दिखाई, जैसे कि वो हर साल करते हैं.

15 अगस्त को शाहरुख की झलक पाकर उनके फैन्स खुशी से गदगद दिखे.

वहीं सलमान खान एयरपोर्ट पर तिरंगे के साथ पोज देते दिखे. सभी को 15 अगस्त की ढेर सारी बधाई.