'वो हमारे दामाद हैं', विराट संग बॉन्ड पर बोले शाहरुख खान, फैंस का दिल खुश

1 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/ट्विटर

शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ उन्हें अपने नम्र व्यवहार के लिए भी जाना जाता है. अब SRK ने क्रिकेटर विराट कोहली संग अपने बॉन्ड पर बात की है.

विराट के लिए ये बोले शाहरुख

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में शाहरुख ने विराट कोहली को अपना दामाद बता दिया है. उन्होंने कहा, 'मैंने उनके साथ बहुत वक्त बिताया है. मुझे उनसे प्यार है.'

'हम कहते हैं कि वो हमारे दामाद हैं. वो हमारी फ्रेटरनिटी के दामाद हैं. दूसरे प्लेयर्स के मुकाबले मैं उन्हें ज्यादा लंबे वक्त से जानता हूं.'

'मैं विराट और अनुष्का को लंबे वक्त से जानता हूं. उनके साथ मैंने काफी वक्त बिताया है. उनका डेटिंग पीरियड जब चल रहा था मैं तब से उन्हें जानता हूं.'

शाहरुख ने आगे कहा, 'मैं अनुष्का के साथ एक फिल्म में काम कर रहा था. तो उन्होंने कई दिन हमारे साथ बिताए थे. और हमारे बीच दोस्ती हो गई थी.'

आईपीएल के पिछले सीजन में शाहरुख और विराट को फिल्म 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' पर डांस करते देखा गया था. इसके बारे में भी किंग खान ने बात की.

उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें पठान के गाने के स्टेप्स सिखाए थे. मैंने उन्हें एक मैच में रवींद्र जडेजा के साथ वो स्टेप्स करने की कोशिश करते देखा था. मुझे उन्हें गलत स्टेप करते देख दुख हुआ था. तो मैं कहा मैं तुम्हें सिखाता हूं.'