रामचरण को 'इडली' बोलकर घिरे शाहरुख, फैंस भड़के, अंबानी की पार्टी में क्या हुआ था?

5 MARCH 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में जमकर नाच गाना हुआ. तीनों खान्स ने रामचरण संग मिलकर नाटू नाटू गाने पर डांस किया था.

SRK ने रामचरण को कहा इडली

स्टेज पर सलमान, आमिर, शाहरुख नाटू नाटू गाने पर डांस करने जा रहे थे. तभी वो इसके स्टेप्स सिखाने के लिए रामचरण को स्टेज से पुकारते हैं.

इस दौरान शाहरुख खान एक्टर को इडली भी बोलते हैं. ये बात सोशल मीडिया पर कई लोगों को पसंद नहीं आई है. उन्हें ये रेसिस्ट कमेंट लगा.

रामचरण की पत्नी उपासना की मेकअप आर्टिस्ट को भी शाहरुख का ये जेस्चर पसंद नहीं आया है. उन्होंने इसे कॉल आउट करते हुए इंस्टा पोस्ट लिखा है.

इवेंट का क्लिप शेयर जेबा हसन ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- इडली वडा राम चरण कहां है तू? ये सुनने के बाद मैंने वॉकआउट कर लिया था. रामचरण जैसे स्टार के लिए ये कहना अपमानजनक है.

इंटरनेट पर साउथ वर्सेज बॉलीवुड को लेकर फैंस के बीच जंग छिड़ गई है. रामचरण के फैंस ने किंग खान के बोले गए शब्दों को ऑफेंसिव और अनफेयर बताया है.

हालांकि किंग खान के फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया है. उन्होंने किंग खान का बचाव करते हुए इसे सीरियसली ना लेने को कहा है.

एक यूजर ने कहा- शाहरुख ने रामचरण को बुलाने के लिए अपनी फिल्म 'One 2 Ka 4' का डायलॉग बोला था. खैर, रामचरण और किंग खान का अभी रिएक्शन नहीं आया है.