वादा करके गायब हुए शाहरुख खान, अमिताभ बोले- अब तक कर रहा हूं इंतजार

17 अगस्त 2023

Photos: Instagram

अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का आगाज हो चुका है. साथ ही अब बिग बी के पिटारे से किस्सों की भी बरसात हो रही है.

बिग बी ने सुनाया किस्सा

एक कंटेस्टेंट संग बातचीत में अमिताभ ने एक पुराना किस्सा शेयर किया, जहां उन्होंने बताया कि कैसे शाहरुख ने उनसे वादाखिलाफी की है. 

एक सवाल के दौरान शाहरुख खान का जिक्र होता है. जहां अमिताभ बताते हैं कि शाहरुख का वैनिटी वैन बेहद शानदार है. 

अमिताभ बोले- मैं शाहरुख के साथ शूट कर रहा था तो उनके वैनिटी वैन में गया. सच में वो बहुत खूबसूरत है. 

उस वैनिटी वैन में टीवी, कुर्सी, स्लाइडिंग दरवाजा, मेकअप के लिए स्पेस के साथ-साथ बाथरूम भी है. 

मेरे पूछने पर शाहरुख ने बताया कि उस वैनिटी वैन को उनकी पत्नी गौरी ने डिजाइन किया है. 

इसके बाद शाहरुख ने खुद उनसे कहा कि वो गौरी से कहेंगे कि एक मेरे लिए भी डिजाइन करे. 

हालांकि अभी तक उन्हें वो वैनिटी वैन मिल नहीं पाई है. अमिताभ हंसते हुए कहते हैं- अब तक आई नहीं है. इंतजार कर रहे हैं.

अमिताभ लगभग 23 सालों से कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट कर रहे हैं. फैंस उनके स्टाइल को काफी पसंद भी करते हैं.