'बुर्का पहनो, नमाज पढ़ो', SRK ने गौरी से क्यों कहा था?

2 Nov 2022

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

शाहरुख बॉलीवुड के दमदार एक्टर तो हैं ही, लेकिन वो एक फैमिली मैन भी हैं. 

शाहरुख अपनी वाइफ गौरी और बच्चों के काफी करीब हैं. 

शाहरुख और गौरी बी टाउन के मोस्ट लविंग कपल हैं. उन्हें फैंस का बहुत प्यार मिलता है. 

 शाहरुख को अपने करियर की शुरुआत में ही गौरी खान से प्यार हो गया था.

शाहरुख और गौरी एक पार्टी में मिले थे. गौरी को पहली नजर में ही शाहरुख दिल दे बैठे थे. 

गौरी और शाहरुख बाद में एक दूसरे को डेट करने लगे. दोनों ने अपने प्यार को शादी का नाम दिया. 

शाहरुख खान ने गौरी से शादी के दौरान एक ऐसा मजाक किया था, जिससे हर कोई डर गया था. 

शाहरुख ने गौरी से शादी के बीच कहा था- चलो उठो, बुर्का पहनो, नमाज पढ़ते हैं. 

शाहरख ने आगे कहा- ये आज से बुर्के में रहेगी. ये घर के बाहर नहीं निकलेगी. इसका नाम आयशा कर देंगे. 

शाहरुख की बातों ने सबको हैरान कर दिया था. सबको परेशान देख शाहरुख की हंसी छूट गई थी.