सोर्स: इंस्टाग्राम
10 फरवरी 2023
गौरी ने डिजाइन किया शाहरुख की मैनेजर का घर, देखने पहुंचे 'बादशाह'
गौरी ने डिजाइन किया है शाहरुख की मैनेजर का घर
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान जानी-मानी इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. उन्होंने अब शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी का नया घर डिजाइन किया है.
गुरुवार शाम को गौरी और शाहरुख साथ में पूजा का नया घर देखने पहुंचे थे.
शाहरुख के बेटे आर्यन खान को भी पूजा ददलानी के घर के बाहर देखा गया.
शाहरुख की कार पूजा के घर के बाहर नजर आई लेकिन पैपराजी 'बादशाह' खान की तस्वीर नहीं क्लिक कर सके.
पूजा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपने नए घर की तस्वीरें शेयर की थीं. उनके साथ गौरी खान भी नजर आ रही थीं.
पूजा ने सोशल मीडिया पर गौरी खान का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि उन्होंने इस मकान को घर बना दिया.
पूजा ने अपनी पोस्ट में गौरी खान को अपनी 'फैमिली' बताया था.
पूजा 2012 से शाहरुख की मैनेजर हैं और उनके परिवार के बहुत करीब हैं.
आर्यन खान केस के दौरान पूजा लगातार एक पिलर की तरह शाहरुख के साथ खड़ी रही थीं.
ये भी देखें
जब जया ने बच्चन परिवार में ऐश्वर्या का किया था स्वागत, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, छलके आंसू
सैफ ने तैमूर को दिखाई 'आदिपुरुष', बेटे का रिएक्शन देखकर एक्टर को मांगनी पड़ी माफी
'मैंने भी पिया है यूरिन', आशिकी गर्ल अनु का दावा, बोलीं- ये स्किनकेयर के लिए फायदेमंद
चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान, फूलों के बीच पोज देती दिखीं अनुष्का शर्मा, नहीं हटेंगी नजरें