By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit:  Instagram 23rd October 2021


 स्पोर्ट्स टीम के भी मालिक          हैं ये बॉलीवुड एक्टर्स 



बॉलीवुड सितारे केवल एक्टिंग तक ही नहीं, स्पोर्ट्स में भी दिलचस्पी रखते हैं. 

फिल्म के प्रमोशन के अलावा यह अपनी स्पोर्ट्स टीम को आगे बढ़ने के लिए कई बार प्रोत्साहित करते भी नजर आए हैं. 

बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही IPL में दो नई टीमों के लिए बिडिंग करते नजर आएंगे. 

स्टाइलिश एक्टर ऋतिक रोशन ने फुटबॉल टीम पुणे सिटी एफसी में इन्वेस्ट कर रखा है.

मुंबई प्रीमियर फुटबॉल लीग में हाल ही में रणबीर कपूर ने इन्वेस्ट किया है, टीम का नाम है मुंबई सिटी एफसी. 

जॉन अब्राहम आईएसएल की नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के टीम के मालिक हैं. इसके साथ ही जॉन का गुवाहाटी, असम में फुटबॉल क्लब भी है. 

शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका में केप टाउन नाइट राइडर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स भी उन्हीं की टीम है.

अभिषेक बच्चन के पास दो टीमें है. पीकेएल की जयपुर पिंक पैंथर्स और आईएसएल की चेन्नइयिन एफसी में उन्होंने अपना पैसा इनवेस्ट कर रखा है.

आईपीएल में किंग्स XI पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा हैं. साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत में उन्होंने इस टीम को खरीदा था. 

कोलकाता बेस्ड प्रो कबड्डी लीग में अक्षय कुमार ने पैसा लगा रखा है. उन्होंने बंगाल वॉरियर्स टीम की हिस्सेदारी खरीदी है.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...