फैमिली से की बगावत-30 साल बड़े पति ने लगाई रोक, बर्बाद हुआ शाहरुख की एक्ट्रेस का करियर! 

22 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान की फिल्म कभी हां कभी ना की 'एना' तो याद ही होगी. ऐ काश कि हम होश में अब...गाना तो आज भी लोगों का फेवरेट है. 

कहां गुम हुई सुचित्रा

एना का रोल सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने निभाया था. एक्ट्रेस की क्यूटनेस पर उस वक्त लोग मर मिटे थे. शाहरुख के साथ उनकी जोड़ी को भी खूब सराहा गया था. 

दोनों को फिल्म के लिए सेम अमाउंट फीस के तौर पर दी गई थी. शाहरुख और सुचित्रा को 25000 रुपये मिले थे. दोनों ही न्यू कमर थे. 

लेकिन सुचित्रा ने जल्दी ही बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया था.

सुचित्रा ने एक इंटरव्यू में अपने करियर पर ब्रेक लगाने के फैसले पर अफसोस जताया था. उन्होंने इसकी वजह का भी खुलासा किया था.

सुचित्रा ने कहा- पहले मैं अपने परिवार से लड़ रही थी, जो नहीं चाहते थे कि मैं कुछ करूं. उसके बाद मैं अपने पति से लड़ रही थी, वो भी नहीं चाहते थे कि मैं एक्टिंग करूं.

सुचित्रा के इस खुलासे पर सभी हैरान थे. उन्‍होंने कहा कि इसी वजह से उन्‍होंने पूरी तरह से एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया. 

एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए वो अपनी फैमिली के खिलाफ गई थीं. उन्होंने घर तक छोड़ दिया था. लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ.

फिर सुचित्रा को शेखर कपूर से मोहब्बत हुई, जो उम्र में उनसे 30 साल बड़े थे. दोनों ने शादी की, लेकिन सोच आड़े आई और अलग हो गए. 

सुचित्रा ने भले ही एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहा था, लेकिन सिंगिंग नहीं छोड़ी. हाल ही में उनका शरारत गाना रिलीज हुआ है.