रोमांटिक हुई SRK की एक्ट्रेस, पति को किया Kiss, बर्थडे विश कर बोलीं- रुक नहीं सकती...

18 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान संग जवान फिल्म में तहलका मचा रहीं नयनतारा बेहद रोमांटिक मूड में दिखाई दी हैं. 

नयनतारा का स्पेशल पोस्ट

नयनतारा ने हाल ही में कुछ फोटो पोस्ट कर पति विग्नेश शिवन को बर्थडे विश किया है. 

एक्ट्रेस बेहद रोमांटिक होती दिखीं, पति को किस किया और साथ ही बेहद लविंग लाइनें भी लिखीं. 

नयनतारा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी दुआ. इस खास दिन पर मैं आपके बारे में बहुत कुछ लिखना चाहती हूं, लेकिन अगर मैं शुरू करती हूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं सिर्फ कुछ चीजों पर ही रुक सकती हूं.

आपने मुझ पर जो प्यार बरसाया, हमारे रिश्ते के प्रति आपके सम्मान के लिए मैं बहुत आभारी हूं. आप मेरे लिए जो कुछ भी हैं उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.

आपकी तरह कोई नही है. मेरे जीवन में आने और इसे बहुत स्वप्निल, सार्थक और सुंदर बनाने के लिए धन्यवाद. आप जो कुछ भी करते हैं उसमें आप सर्वश्रेष्ठ हैं.

पूरे दिल और आत्मा से, मैं अपने बेबी को जीवन की हर चीज के लिए शुभकामनाएं देती हूं. आपका हर सपना सच हो.

नयनतारा-विग्नेश पेरेंटहुड को खूब एंजॉय कर रहे हैं. कपल के दो बच्चे हैं. जुड़वा बच्चों संग नयनतारा अक्सर फोटोज शेयर करती हैं.