भाई की वजह से टूटी शादी? 'महाभारत' शो की एक्ट्रेस ने बताया सच

12 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

'महाभारत' शो में माता कुंती का रोल निभा कर लोकप्रियता पाने वाली शफक नाज ने अपनी लव लाइफ और शादी को लेकर एक बड़ी अपडेट शेयर की है. 

क्यों नहीं हो पाई शफक की शादी?

बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि वो करीब तीन-चार साल से मस्कट के रहने वाले बिजनेसमैन जीशान को डेट कर रही हैं.

इस साल मई में दोनों की सगाई हो गई थी. कपल उसी महीने में निकाह भी करने वाला था, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो पाया.

कुछ गलतफहमियों की वजह से शफक का घर बसने से पहले ही टूट गया. एक्ट्रेस कहती हैं, किसी भी शादी में सिर्फ दो लोग शामिल नहीं होते हैं. ये दो परिवारों का मिलन होता है. 

'जब दो परिवार मिले, तो फर्क पता चला. हर फैमिली में शादी के वक्त कुछ दिक्कतें आती हैं. कुछ डिसअग्रीमेंट भी होते हैं. खासकर तब जब आप लव मैरिज कर रहे हों.' 

शफक कहती हैं- मेरी और जीशान की फैमिली में कुछ गलतफहमी हो गई थी. हालांकि, इसके लिए मैं किसी को दोषी नहीं ठहरा सकती.

वो कहती हैं कि फिलहाल दोनों के बीच सब ठीक है. पर इस साल शादी होगी या नहीं, ये कहना मुश्किल है.

शफक से जब पूछा गया कि क्या शादी शीजान और तुनीषा शर्मा केस की वजह से टूटी? इस पर वो कहती हैं- बिल्कुल नहीं. मैं किसी ऐसे इंसान के साथ रिश्ते में क्यों रहूंगी, जो मुश्किल वक्त में मुझे छोड़ दे. 

'मुश्किल समय में जीशान की फैमिली ने मुझे पूरा सपोर्ट किया.' वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस 'चिड़िया घर', 'कुल्फी कुमार बाजेवाला', 'गुम है किसी के प्यार में' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.

हाल ही में वो बिग बॉस ओटीटी पर अपनी बहन फलक नाज को सपोर्ट करने पहुंचीं थीं. शफक ने उन्हें शो में खुलकर खेलने की सलाह दी. शफक खुद भी अपने लिए बेहतर प्रोजक्ट्स की तलाश कर रही हैं.