150 लोगों के सामने की बेइज्जती, इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं शबाना, बोलीं- नंगे पैर भागी थी घर..

22 Apr 2025

Credit: Instagram

शबाना आजमी बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. 

शबाना का खुलासा

शबाना आजमी 74 साल की उम्र में भी फिल्मों में सुपर एक्टिव हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय पर शबाना इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है.

शबाना ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि फिल्म 'परवरिश' के सेट पर डांस मास्टर ने करीब 100 से ज्यादा जूनियर आर्टिस्ट्स के सामने उन्हें बेइज्जत किया था, जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था. 

फिल्मफेयर संग बातचीत में शबाना बोलीं- 'परवरिश' के एक सीन के लिए, मैंने कमल मास्टर को कहा था कि मुझे डांस करना नहीं आता, प्लीज हमें रिहर्सल करा दें. 

उन्होंने कहा कि ज्यादा कुछ नहीं करना है, सिर्फ तालियां बजाना है. मेरे दोनों हाथों में बंदूकें थीं. इससे पहले मैं समझ पाती कि मुझे अपना सीधा पैर आगे रखना है या फिर उल्टा...उससे पहले ही नीतू 2 बार रिहर्सल कर चुकी थीं. 

तो बहुत आराम से मैंने उनसे कहा- मास्टर जी मेरे लिए ये बहुत मुश्किल है. आप स्टेप जरा बदल सकते हैं क्या?

 उन्होंने कहा- लाइट बंद करिए...लाइट बंद करिए. अब शबाना जी कमल मास्टर को बताएंगी कि किस तरह के स्टेप होने चाहिए. 

वो आगे बोले- दिखाइए शबाना जी...उस समय वहां पर करीब 150 जूनियर आर्टिस्ट मौजूद थे. मैंने वहां से वॉक आउट किया और मैं रोने लगी. नीचे गई तो मेरी कार वहां नहीं थी. 

मैंने नंगे पैर ही सेट से घर जाना शुरू कर दिया था. मैं कॉस्टयूम में रो रही थी. लोग उस समय जरूर सोच रहे होंगे कि मेरे साथ क्या गलत हुआ है.

मैं अपने घर गई और मैंने कहा कि मैं अब फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहती. मुझे ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करना. मैंने तय कर लिया था कि मैं फिल्मों में काम नहीं करूंगी.

शबाना ने आगे बताया कि उस समय एक्टर Sulakshana Pandit ने उन्हें समझाया था कि वो फिल्मों की लीडिंग लेडी हैं और एक कोरियोग्राफर की वजह से उन्हें इंडस्ट्री नहीं छोड़नी चाहिए. तब उन्होंने इस बात को समझा और आगे काम जारी रखा.