वायरल Liplock के बीच शबाना आजमी ने दिया सरप्राइज, धर्मेंद्र संग शेयर की फोटो

11 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के लिपलॉक ने खूब चर्चा बटोरी. ऑनस्क्रीन दोनों की केमिस्ट्री पसंद की गई.

धर्मेंद्र-शबाना की फोटो

लेकिन क्या आप जानते हैं ये धर्मेंद्र-शबाना की साथ में पहली फिल्म नहीं थी. इससे पहले भी दोनों साथ काम कर चुके हैं.

शबाना ने इंस्टा पर धर्मेंद्र संग थ्रोबैक फोटो शेयर की है. कैप्शन में वो लिखती हैं- उस समय रॉकी और रानी की जामिनी अपने कंवलजी से मिली होगी.

धर्मंद्र और शबाना की इस फिल्म का नाम मर्दों वाली बात थी. इसमें दोनों साथ दिखे थे. उनके काम को काफी पसंद भी किया गया था.

इंस्टा पर धर्मेंद्र-शबाना की इस फोटो को देख फैंस को पुराने दिन याद आ गए हैं. यूजर्स उन्हें फिर से स्क्रीन पर देखने के इंतजार में हैं.

बात करें फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की तो, इसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है. मूवी सुपरहिट साबित हुई है.

मूवी में धर्मेंद्र-शबाना के लिपलॉक को काफी हाईप मिला. लोगों के लिए दोनों को किस करते देखना सरप्राइजिंग था.

किसिंग सीन को कई लोगों ने जबरदस्ती का बताया. एक्टर्स को इस उम्र में ऐसे सीन्स देने पर ट्रोल भी किया गया.

निगेटिव कमेंट्स पर धर्मेंद्र ने भी दो टूक जवाब दिया. उन्होंने साफ कहा कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती. वो पहले भी ऐसे सीन्स कर चुके हैं.