फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इसमें शबाना आजमी और धर्मेंद्र के लिपलॉक सीन की काफी चर्चा है.
लिपलॉक पर शबाना का रिएक्शन
कई लोगों ने उनके किसिंग सीन पर बवाल मचाया है. लोगों का कहना है करण जौहर ने जबरदस्ती ये सीन ऐड किया. किसी ने कहा दोनों एक्टर्स से ऐसे सीन्स की उम्मीद नहीं थी.
ट्रोलिंग पर धर्मेंद्र के बाद शबाना आजमी ने रिएक्ट किया है. वो कहती हैं- मैं समझ नहीं पा रही हूं कि हंगामा किस बात का है. ये बस एक kiss है.
जूम को दिए इंटरव्यू में शबाना ने कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था किसिंग सीन पर ऐसा हंगामा होगा. जब हम kiss करते हैं लोग हंसते और चियर करते हैं.
शूटिंग करते वक्त कभी किसिंग सीन को लेकर विवाद नहीं था. ये सच है मैंने स्क्रीन पर ज्यादा किस नहीं किया है इससे पहले. लेकिन कौन धर्मेंद्र जैसे हैंडसम शख्स को kiss नहीं करना चाहेगा?
पति जावेद अख्तर का रिएक्शन भी उन्होंने बताया. शबाना कहती हैं- उन्हें कोई परेशानी नहीं थी. उन्हें तो मेरे राउडी बिहेवियर से दिक्कत थी. पूरी फिल्म में मैं चियर कर रही थी, चिल्ला रही थी, सीटी बजा रही थी.
जावेद का कहना था- ये कौन महिला है जो मेरे बगल में बैठी है. मैं एक्साइटमेंट में जैसे क्रेजी हो गई थी. मूवी में शबाना ने जामिनी का रोल प्ले किया है.
शबाना ने अपने रोल पर कहा कि ये उनके लिए पूरी तरह से नया एक्सपीरियंस था.उनके काम की लोगों ने सराहना की है. करण संग उनकी ये पहली फिल्म है.
इससे पहले धर्मेंद्र ने लिपलॉक पर बात करते हुए कहा था कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती हैं. वो पहले भी किसिंग सीन कर चुके हैं.
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 3 दिनों में 45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. करण मूवी से 7 साल बाद डायरेक्शन में लौटे हैं.