फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन करने में लगी है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म के सीनियर एक्टर्स धर्मेंद्र और शबाना आजमी को तारीफें मिल रही हैं.
इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना को रोमांस करते दिखाया गया है. साथ ही दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी है, जो सोशल मीडिया पर कई दिनों से वायरल हो रहा है.
अब शबाना आजमी ने धर्मेंद्र संग फिल्म में अपने रोमांस पर बात की है. उन्होंने कहा कि डायरेक्टर करण जौहर ने ये बड़ा रिस्क लिया है.
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि समय आ गया है कि ऐसा कुछ होता. ऐसा क्यों है कि जिस औरत को मजबूत समझा जाता है, उसकी जिंदगी में रोमांस नहीं हो सकता?'
शबाना ने आगे कहा, 'ऐसा क्यों है कि इन दोनों चीजों को अलग रखा गया है. क्यों एक मजबूत महिला रोमांटिक नहीं हो सकती. मुझे ढेरों कॉल और मैसेज आ रहे हैं.' एक्ट्रेस ने कहा कि डायरेक्टर करण जौहर की बदौलत ये सब हुआ है, उन्होंने स्टोरी के साथ बड़ा रिस्क लिया है.
एक्ट्रेस कहती हैं, 'करण ने मुझे कहा कि लोगों को हमारी स्टोरीलाइन इतनी पसंद आ रही है कि लोग उन्हें कह रहे हैं कि सीनियर्स पर एक पूरी कहानी अलग से हो सकती है. इतने अच्छे से वो स्टोरी लिखी गई है. तो ये अच्छा है और मैं खुश हूं.'
धर्मेंद्र संग शबाना आजमी के किसिंग सीन के चर्चे भी खूब हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने इसपर अपना रिएक्शन देते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि धर्मेंद्र जैसे हैंडसम शख्स को कौन Kiss करना नहीं चाहता है.
खुद धर्मेंद्र ने Liplock सीन पर कहा था, 'मैं सुन रहा हूं कि शबाना और मेरे किसिंग सीन ने ऑडियंस को सरप्राइज कर दिया है. साथ ही उसको पसंद भी किया जा रहा है. मुझे लगता है लोगों को इसकी उम्मीद नहीं थी और हमने अचानक ऐसा करके उनपर असर डाला है.'
फिल्म 'रॉकी और रानी' की प्रेम कहानी रोमांस के साथ-साथ एक फैमिली ड्रामा भी है. इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और जया बच्चन ने भी काम किया है.