शबाना आजामी बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं. हाल ही में उन्हें करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया.
इंडस्ट्री छोड़ने वाली थीं शबाना
फिल्म रिलीज के बाद एक्ट्रेस ने पॉडकास्ट के दौरान आदि पोचा से एक हैरान करने वाला खुलासा है. ये किस्सा फिल्म परवरिश के सेट का है.
वो बताती हैं- कोरियोग्राफर कमल ने मुझे जूनियर कलाकारों के सामने अपमानित किया. मैं अपनी जान बचाने के लिए डांस नहीं कर सकती.
'मैंने कमल मास्टर से कहा था कि रिहर्सल करने दें. पर उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं होगी. आप बस ताली बजा देना.'
'लेकिन जब मैं सेट पर पहुंचीं, तो वहां देखा कि पूरा डांस करना था.' उन्होंने बताया कि उनका बायां पैर एक ही ओर मुड़ा है. इस वजह से वो डांस नहीं कर सकतीं.
आगे उन्होंने कहा- ये मेरे लिए बहुत डरावना था. मैं नीतू सिंह के साथ काम कर रही थी. मैं समझ पाती कि दाहिना और बायां पैर कहां रखना है. नीतू सिंह दो रिहर्सल खत्म कर चुकी होती हैं.
'इसके बाद मैंने कमल मास्टर से कहा कि ये मेरे लिए बहुत मुश्किल है. क्या हम इसे बदल सकते हैं. ये लिए बहुत अपमानजनक था. मैं चाहती थी कि मैं वहां से फौरन भाग जाऊं.'
'पर ऐसे कपड़े पहने हुए थे कि बाहर भी नहीं जा सकती थी. मेरी कार भी वहां नहीं थी. इसके बाद मैं उन्हीं कपड़ों में नंगे पैर घर की ओर चल पड़ी.'
'उस दिन बहुत रोई और सोच लिया था कि अब मैं इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी.'