'अपनी खुशी के लिए दूसरी औरत का हक छीना', जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी बनने पर बोलीं शबाना

19 Apr 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस शबाना आजमी ने साल 1984 में जावेद अख्तर से शादी की थी. जावेद अख्तर की ये दूसरी शादी थी. 

शबाना आजमी का खुलासा

दरअसल, जावेद अख्तर की पहल शादी हनी ईरानी से हुई थी. लेकिन फिर दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के बाद जावेद अख्तर ने शबाना आजमी संग दूसरी बार अपना घर बसाया था. 

ऐसे में उस वक्त शबाना आजमी को काफी ट्रोल किया गया था. उनपर तरह-तरह के आरोप लगाए गए थे. अब शबाना आजमी ने अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ी है.

एक्ट्रेस ने ये स्वीकार किया कि अपनी खुशी के लिए उन्होंने अपने पति की एक्स वाइफ हनी ईरानी के अधिकारों पर 'अत्याचार' किया है. 

फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में शबाना आजमी ने कहा- मैं फेमिनिस्ट मॉडल थी. मगर मैंने कुछ ऐसा किया था, जो समझ से परे था, क्योंकि ऐसा लग रहा था कि मैं जो कुछ भी कह रही थी, मैं अपनी खुशी के लिए दूसरी औरत के हक मार रही थी.

मुझे लगता है कि जो लोग मुझे फेमिनिस्ट के रूप में मानते थे, उन्हें ऐसा महसूस करने का पूरा अधिकार था. लेकिन फिर, मैंने सोचा था कि अगर मैं उन परिस्थितियों के बारे में बताऊंगी, जिनमें यह हुआ था, तो इससे लोगों को ज्यादा दुख होगा. 

उस समय चुप रहना बेहतर था और मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही समझदारी भरा फैसला था, क्योंकि मुझ पर जो कीचड़ उछाली गई थी, बाद में वो शांत हो गई थी. 

शबाना ने बताया कि अब वो जावेद अख्तर की एक्स वाइफ हनी ईरानी से काफी हेल्दी रिलेनशिप शेयर करती हैं. शबाना बोलीं- ऐसा इसलिए संभव हुआ क्योंकि उस वक्त हमने एक दूसरे पर कोई कीचड़ नहीं उछाली थी.

इसका क्रेडिट हनी, मुझे और जावेद को जाता है. हम तीनों ने ऐसा करने से परहेज किया और यह बहुत समझदारी भरा कदम था.

बता दें कि पहली पत्नी हनी ईरानी से जावेद अख्तर के दो बच्चे हैं. फरहान अख्तर और जोया अख्तर. दोनों बच्चे शबाना आजमी के काफी क्लोज हैं.