इमरान हाशमी को आपने हमेशा किसिंग सीन्स देते ही देखा होगा, लेकिन इस बार इमरान अब तक के सबसे अलग और दमदार अवतार में नजर आने वाले हैं.
जी हां, सीरियल Kisser का टैग छोड़कर इमरान हाशमी सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में विलेन बने हैं. वो अब सलमान संग भिड़ेंगे.
स्क्रीन पर इंटीमेट सीन्स देने वाले इमरान को एक्शन मोड में देखना फैंस के लिए तो एक्साइटिंग होगा ही, लेकिन वो खुद भी कुछ नया करके काफी खुश हैं.
एक पुराने इंटरव्यू में इमरान ने माना था कि फिल्मों में हीरोइनों को किस करते-करते वो थक गए हैं.
Bollywood Bubble संग बातचीत में एक्टर ने कहा था- करियर की शुरुआत के 10 सालों तक मैं ऐसी ही फिल्में कर रहा था. दुर्भाग्य से मैंने ये खुद ही किया.
सीरियल किसर का टैग मैंने मजाक में खुद को ही दिया था और फिर ये वायरल हो गया. मीडिया में इसपर बात होनी शुरू हो गई.
साल 2003 में जब मैंने इसकी शुरुआत की थी, तब एक एक्टर को हीरोइनों को Kiss करते देखना 'aha'मोमेंट होता था. इसीलिए ये चर्चा का विषय बन गया.
लेकिन गुजरते वक्त के साथ मुझे एहसास हुआ कि मैं अब इससे थक रहा हूं. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर वो फिल्में काफी अच्छा कर रही थीं.
लेकिन मुझे लगा कि मेरे अंदर के एक्टर को कुछ और भी करना चाहिए. एक्टर के तौर पर मैं मैच्योर हो रहा हूं. लेकिन मुझे उसी तरह की स्क्रिप्ट्स मिल रही थीं.
इमरान ने कहा कि फैंस के प्यार को देखकर उन्होंने बोल्ड कंटेंट से खुद को दूर किया है. इंटीमेट सीन्स छोड़कर कुछ अलग करने की इमरान की ख्वाहिश तो टाइगर 3 के साथ पूरी हो गई है.
ट्रेलर में एक्टर के दमदार रोल को फैंस पसंद भी कर रहे हैं. अब देखते हैं फिल्म रिलीज होने के बाद इमरान को एक्शन सीन्स करने पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.