Source: Instagram 24 Feb 2023

तलाक के बाद Ex वाइफ संग रोमांटिक हुआ हीरो, सरेआम किया KISS, Video वायरल 

ऋषि ने किया लक्ष्मी को KISS

इन दिनों टीवी शोज काफी बोल्ड हो गए हैं. सीरियल भाग्य लक्ष्मी में ऋषि, लक्ष्मी और मलिष्का का लव ट्राएंगल नए मोड़ पर है.

शो में जल्द ऋषि और लक्ष्मी का रोमांस दिखने वाला है. प्रोमो में ऋषि ने परिवार के सामने लक्ष्मी को KISS किया है.

वैलेंटाइन सेलिब्रेशन पार्टी है. मलिष्का ने लक्ष्मी को चुनौती दी है कि ऋषि पार्टी में सबके सामने उसे KISS कर प्रपोज करेगा.

पार्टी में ऐसा होने भी वाला था. तभी लक्ष्मी बेहोश हो जाती है. ये देख ऋषि टेंशन में आता है.

फिर ऐसा कुछ होता है कि ऋषि पूरे घरवालों के सामने लक्ष्मी को KISS करता है. ये नजारा देख सभी शॉक्ड रह जाते हैं.

मलिष्का के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. वो गुस्से में केक को फेंक देती है. इस प्रोमो ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है.

जीटीवी का शो भाग्य लक्ष्मी फैंस का फेवरेट बना हुआ है. लीड रोल रोहित सुचांती (ऋषि), ऐश्वर्या खरे (लक्ष्मी) और मायरा मिश्रा (मलिष्का) प्ले करते हैं.

Video Credit: Instant Bollywood

Heading 3

ऋषि और लक्ष्मी का तलाक हो चुका है. मलिष्का ऋषि की गर्लफेंड है, बहुत जल्द उनकी शादी होने वाली है.

Video Credit: Instant Bollywood

दूसरी तरफ ऋषि है कि वो लक्ष्मी से अलग होने के बाद भी उसे भूल नहीं पाया है. ऋषि ने लक्ष्मी की दूसरी शादी कराने की जिम्मेदारी ली है.

Video Credit: Instant Bollywood

तलाक के बाद भी लक्ष्मी ऋषि के साथ उसके घर में रहती है. ऋषि लक्ष्मी की शादी के लिए लड़का तलाश रहा है.

Video Credit: Instant Bollywood