सेलेना गोमेज हाल ही में MTV के इवेंट में शामिल हुईं, जहां उनके नए अंदाज ने सभी के होश उड़ा दिए.
सेलेना ने रेड नेट फैब्रिक वाली ड्रेस पहनी हुई थी. डीप और हॉल्टर नेक डिजाइन वाली इस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
लेकिन कई यूजर्स का ध्यान उनके हुलिए और अपीयरेंस पर गया. सेलेना के हाथ कांप रहे थे, फोटोज क्लिक करवाते हुए बार बार इधर उधर कर रही थीं.
सेलेना का लुक इतना बदला हुआ लग रहा था कि कई लोगों के लिए पहली नजर में पहचान पाना भी मुश्किल हो गया.
कमेंट कर कई यूजर्स ने कह डाला कि- ये सेलेना नहीं है. इतना हाथ क्यों हिला रही हैं, सीधे क्यों नहीं रह पा रहीं. इतनी नर्वस क्यों हैं सेलेना.
वहीं कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि इनके चेहरे को क्या हो गया है. इतना कैसे बदलती जा रही हैं. सर्जरी का ऐसा असर, सेलेना... सेलेना जैसी ही ना लगे.
दरअसल, सेलेना को Lupus नाम की बीमारी है. इसकी वजह से उनके हार्मोन्स सही तरह से रिएक्ट नहीं करते हैं. वो किडनी ट्रांसप्लांट भी करा चुकी हैं.
इन ट्रीटमेंट्स और दवाईयों के असर की वजह से सेलेना का हुलिया बदलता रहता है. कभी उनका वजन बढ़ा हुआ दिखता है तो कभी नैन-नक्श में बदलाव होते हैं.
लेकिन सेलेना तमाम बीमारियों के बावजूद करियर पर फोकस कर रही हैं. हाल ही में उनका सिंगल सून गाना रिलीज हुआ, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.