अरबपत‍ि सिंगर सेलेना के मंगेतर की चर्चा, लड़‍कियों के बारे में कह दिया कुछ ऐसा...

2 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: एपी/गेटी इमेज

सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज और बेनी ब्लैंको का रिश्ता शुरुआत से सुर्खियों में है. रिकॉर्ड प्रोड्यूसर और गीतकार बेनी ब्लैंको के लुक्स के चलते उन्हें और सेलेना को जज किया जाता रहा है.

बेनी हैं सबसे बड़े ग्रीन फ्लैग

हालांकि बीते कुछ हफ्तों में बेनी ब्लैंको ने बता दिया है कि आखिर सेलेना उनके साथ क्यों हैं! बेनी इंटरनेट पर अपने इंटरव्यू के बाद दुनिया के सबसे ग्रीन फ्लैग बॉयफ्रेंड्स में से एक बनकर उभरे हैं.

हाल ही में बेनी और सेलेना ने लेखक जय शेट्टी की पॉडकास्ट में शिरकत की. यहां बेनी ने जो बातें की, उससे लड़कियों की नींद उड़ गई है. बेनी को सुनने के बाद सबको उनके जैसा ही पार्टनर चाहिए.

पॉडकास्ट से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें बेनी ब्लैंको बात कर रहे हैं कि कैसे दिनभर में एक जगह से दूसरी जगह भागदौड़ के बीच भी वो मंगेतर सेलेना को मैसेज करना नहीं भूलते. बल्कि ये उनकी प्राथमिकता है.

बेनी ने कहा कि अपने पार्टनर को दिन के बीच मैसेज करने में कोई खास मेहनत नहीं लगती है. आप आराम से ये कर सकते हैं. दूसरी तरफ उन्होंने ये भी कहा कि महिलाएं अपने पार्टनर को साफ बताती हैं कि उन्हें क्या चाहिए लेकिन मर्द सुनते नहीं.

बेनी का कहना है कि वो सुबह उठकर ये सोचते हैं कि कैसे सेलेना का दिन अच्छा बना सकते हैं. क्योंकि अगर मंगेतर खुश रहेगी तो वो खुश हैं. और सेलेना भी बेनी ब्लैंको के लिए ये करती हैं.

साथ ही वो सेलेना गोमेज को प्रोत्साहित भी करते हैं. बेनी ब्लैंको ने इस बारे में भी बात की कि उन्होंने और सेलेना ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ सीखा है, इसलिए आप वो एक दूसरे के लिए बेस्ट पार्टनर साबित हो रहे हैं.

बेनी ब्लैंको की बातें सुनने के बाद यूजर्स को यकीन हो गया है कि सेलेना को पाकर वो लकी नहीं, बल्कि सेलेना की किस्मत उन्हें पाकर चमक गई है. साथ ही उन्हें ग्रीन फ्लैग का टैग दे दिया गया है.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'मैं सेटल नहीं हो सकती जब मुझे पता है कि ये भी दुनिया में है.' दूसरे ने लिखा, 'सेलेना का जैकपॉट लग गया.' एक और ने लिखा, 'थैंक्स बेनी. तुम्हारी वजह से विश्वास हुआ कि अच्छे मर्द काल्पनिक नहीं हैं.'