21 Apr 2025
Credit: Instagram
सोहेल खान और सीमा सजदेह ने शादी के 24 साल बाद तलाक लेकर हर किसी को हौरान कर दिया था. कपल ने साल 1998 में शादी रचाई थी. लेकिन 24 साल बाद साल 2022 में दोनों अलग हो गए थे.
इस शादी से सीमा और सोहेल के दो बेटे हैं, एक बड़ा बेटा निर्वाण खान और छोटा बेटा योहान. सोहेल और सीमा दोनों ही बेटों संग काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं.
अब यूट्यूबर Janice Sequeira संग बातचीत में सीमा ने बड़े बेटे निर्वाण संग अपने बॉन्ड पर बात की. सीमा ने बताया कि उनका बेटा उनके साथ अपने रिलेशनशिप मैटर्स पर बातचीत करता है.
बेटों संग अपने रिश्ते पर सीमा बोलीं- मैं हमेशा अपने बेटों को बोलती हूं कि वो मेरी नंबर 1 प्रायोरिटी हैं और मैं हमेशा उनके साथ रहूंगी.
मेरा बड़ा बेटा 24 का होने वाला है. वो रिलेशनशिप में है. उसे जब भी रिलेशनशिप में कोई परेशानी होती है तो वो मुझसे कहता है कि क्या आप बात करने के लिए फ्री हो, तो मैं कहती हूं हां बिल्कुल.
सीमा आगे बोलीं- लड़के अहंकार के कारण बहुत कुछ करते हैं. मैं उसे सिखाती हूं कि निर्वाण तुम एक लड़के हो. अहंकार एम्पायर तक को गिरा देता है.
बता दें कि निर्वाण खान का नाम बीते लंबे समय से फिल्ममेकर रूमी जाफरी की बेटी अल्फिया जाफरी के साथ जुड़ रहा है. दोनों को कई दफा साथ देखा गया है. हालांकि, निर्वाण या अल्फिया ने अपने रिश्ते को कभी कंफर्म नहीं किया.
मगर सीमा सजदेह ने इतना तो बता दिया है कि उनका बेटा रिलेशनशिप में है. हालांकि, निर्वाण किसके साथ रिश्ते में हैं ये अभी क्लियर नहीं है.