सोहेल से हुआ तलाक, डेट करने से डरीं Ex वाइफ सीमा, बोलीं- वो मुझे मार देगा...

25 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान के भाई और एक्टर सोहेल खान से तलाक के बाद से सीमा सजदेह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सीमा को नेटफ्लिक्स के शो Fabulous Lives of Bollywood Wives में भी देखा जा चुका है.

सीमा को है ये डर

सोहेल और सीमा ने 1998 में शादी की थी. साल 2022 में दोनों का तलाक हुआ. नेटफ्लिक्स शो में सीमा सजदेह ने कई बार अपनी डेटिंग लाइफ पर बात की है. 

तलाक के बाद डेटिंग को लेकर सीमा सजदेह ने बात की है. अपने एक्सपीरिएंस के बारे में बात करते हुए सीमा ने कहा कि उन्हें लगता था कि उन्हें मार दिया जाएगा.

जेनिस सेक्वेरा संग बातचीत में सीमा ने कहा कि तलाक के बाद डेट पर जाना उनके लेकर बेहद खराब था. वो बोलीं, 'सच बताऊं तो वो मेरे लिए सबसे बेकार चीज थी.'

'सबने मुझे कहा था कि अरे तुम जाओ, उससे मिलो, अच्छा वक्त बिताओ. मैंने लॉ एंड ऑर्डर शो बहुत देखा है. तो मैंने सोचना शुरू कर दिया था कि मेरा कत्ल कर दिया जाएगा. मैं सोचती हूं कि अगर वो सीरियल किलर निकला तो?'

सीमा सजदेह ने कहा कि ये नए जमाने की डेटिंग उनके बस की बात नहीं है. उन्होंने कहा, 'सॉरी लेकिन मैं पुराने ख्यालात की हूं. मुझे तो सिचुएशनशिप का मतलब भी नहीं पता था.'

सीमा सजदेह ने अपने नेटफ्लिक्स शो के सीजन 3 में सीमा ने बताया था कि वो विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं. सोहेल से शादी से पहले सीमा की सगाई विक्रम से हुई थी, जो उन्होंने तोड़ दी थी. अब दोनों दोबारा साथ हैं.