20 Apr 2025
Credit: Instagram
सोहेल खान और सीमा सजदेह ने जब शादी के 24 साल बाद अलग होने का ऐलान किया था तो हर कोई हैरान रह गया था. सीमा-सोहेल ने साल 1998 में शादी रचाई थी. लेकिन 24 साल बाद साल 2022 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
यूट्यूबर Janice Sequeira संग बातचीत में सीमा ने अब तलाक पर बात की. उन्होंने बताया कि सोहेल संग तलाक के बाद उनकी जिंदगी पर कितना फर्क पड़ा था.
सीमा ने कहा कि शादी में अक्सर लोग बेफिक्र हो जाते हैं और हर चीज के लिए पार्टनर पर दोष देने लगते हैं.
सीमा ने कहा कि उन्हें एहसास हुआ है कि शादी में रहकर वो काफी ज्यादा डिपेंडेंट हो गई थीं. लेकिन तलाक के बाद उन्हें कई सारे काम खुद से ही करने पड़े थे. जिनकी वजह से वो अब आत्मनिर्भर हो गई हैं.
सीमा ने कहा कि तलाक उनकी लाइफ में टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है. सीमा का मानना है कि रिलेशनशिप में लगातार कोशिश करनी पड़ती है. मगर तलाक के बाद उन्हें कई सारी चीजों को खुद से ही देखना पड़ा.
तलाक के बाद मिले एक्सपीरियंस से उन्होंने काफी कुछ सीखा है और जिंदगी में ग्रो किया है. सीमा ने कहा कि उन्हें लगता है कि तलाक के बाद वो ज्यादा खिल गई हैं, इसकी वजह ये है कि उनकी काफी पर्सनल ग्रोथ हुई है.
सीमा अब ज्यादा इंडिपेंडेंट हो गई हैं. वो अब खुद से अपना ख्याल रख सकती हैं. सीमा ने कहा कि अब वो इतनी ज्यादा कॉन्फिडेंट हो गई हैं कि उन्हें अब अकेले खाना खाने और ट्रैवल करने में भी कंप्लीट फील होता है.
सीमा की लव लाइफ की बात करें तो सोहेल खान से तलाक के बाद वो लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. सीमा अब विक्रम आहूजा संग रिश्ते में हैं.