जब नशे में दिखीं सोहेल खान की एक्स वाइफ, घर पहुंचीं तो हुआ ये
सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने अपने एक वायरल ड्रंक वीडियो पर चुप्पी तोड़ी है.
कुछ समय पहले सीमा एक वीडियो में नशे की हालत में लड़खड़ाती दिखी थीं. सीमा वीडियो पर ट्रोल हुई थीं.
सीमा सजदेह ने अब मलाइका अरोड़ा के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में अपने ड्रंक वीडियो पर बेटे का रिएक्शन बताया.
ड्रंक वीडियो पर सीमा ने कहा- मेरा वीडियो देखने के बाद निर्वान ने मुझे कॉल किया था. उसने वीडियो पर रिएक्ट तो नहीं किया, लेकिन मुझसे पूछा था- वो क्या ड्रेस थी?
Pic Credit: urf7i/instagramसीमा ने आगे कहा- ईमानदारी से कहूं तो वो वीडियो वायरल होने के बाद मैं दो दिन तक नर्क जैसा फील कर रही थी.
मैं इससे मुकर नहीं रही हूं. हर कोई ये करता है. मैं अकेली ऐसी इडियट नहीं थी, जो लड़खड़ाकर चल रही थी.
सीमा की बात पर मलाइका ने कहा- आपने सिर्फ अच्छा टाइम स्पेंड किया. लेकिन लोग उस तरह से नहीं देखते हैं
सीमा की ट्रोलिंग पर मलाइका ने आगे कहा- लेकिन क्यों? क्या महिलाओं को बाहर निकलकर ड्रिंक करने की इजाजत नहीं है?
वीडियो वायरल होने के बाद आपको बोला गया- OMG, इसका कोई कैरेक्टर नहीं है. लेकिन हमें हर बात पर जज क्यों किया जाता है?
सीमा की बात पर मलाइका ने कहा- आपने सिर्फ अच्छा टाइम स्पेंड किया. लेकिन लोग उस तरह से नहीं देखते हैं. लेकिन क्यों? क्या महिलाओं को बाहर निकलकर ड्रिंक करने की इजाजत नहीं है?