शालिनी पासी की पॉपुलैरिटी से चिढ़ीं सीमा सजदेह? बोलीं- वो चालबाज हैं...

1 JAN 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स से चर्चा में आईं शालिनी पासी इन दिनों खूब चर्चा में हैं. लेकिन लगता है सीमा सजदेह को उनकी पॉपुलैरिटी से जलन होने लगी है. 

सीमा को हुई जलन

सोहेल खान की एक्स-वाइफ सीमा ने शालिनी को अजीब औरत और चालबाज तक कह डाला है. हालांकि ये सब एक फन कॉन्वर्जेशन में हुआ. 

दरअसल शो में सीमा ने शालिनी को स्ट्रॉ से शैम्पेन पीते देख 'अजीब औरत' कहा था, जिसके बाद शालिनी ने जवाब दिया था कि कम से कम मेरे पास दिखावे के दांत नहीं हैं, जो हूं ऐसी हूं. 

Jarp से बातचीत में सीमा ने इस पर रिएक्ट किया और कहा, मेरे पास दो दिखावे के दांत हैं, तो क्या हुआ? मैं टूटे हुए दांतों के साथ नहीं आ सकती. 

मैं सिर्फ लिपस्टिक लगाते समय स्ट्रॉ का इस्तेमाल करती हूं क्योंकि मुझे टच अप से नफरत है. वो मेरी ओर इशारा कर रही थी. ठीक है मैं मानती हूं. 

हालांकि आगे सीमा ने कहा- वो एक प्यारी लड़की है. मैं उसके साथ मस्ती करती हूं, और मुझे पता है कि वो एक सेनसेशन बन गई है. उसके लिए अच्छा है. 

वो दिल्ली में रहती है और मैं मुंबई में, लेकिन जब भी हम एक-दूसरे से मिलते हैं, तो हमें अच्छा लगता है. वो बहुत प्यारी है. मैं उसे कई सालों से जानती हूं. 

मैं उससे कई पार्टियों में मिली थी. लेकिन शो में उसका ये साइड रेवेलेशन जैसा था. हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

सीमा ने आगे कहा कि अगर मैं शालिनी की तरह बिहेव करती ना, जैसे वो गाउन पहन कर समंदर में चली गई थी, तो मेरे बच्चे मुझे पागल कहते. 

जब सीमा से पूछा गया कि वो शालिनी को कौन सा फिल्म टाइटल देना पसंद करेंगी तो वो बोलीं- चालबाज.