बॉलीवुड छोड़ेंगी सीमा पाहवा? खोली इंडस्ट्री की पोल, कहा- क्रिएटिव लोगों का मर्डर...

28 APR

Credit: Instagram

दिग्गज एक्ट्रेस सीमा पाहवा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मौजूदा हालात पर रिएक्ट किया है. उनका कहना है क्रिएटिव मौके अब कम मिलते हैं.

इंडस्ट्री छोड़ेंगी सीमा?

उनका मानना है बॉलीवुड अब व्यावसायिक ज्यादा हो गया है. जिसकी वजह से क्रिएटिव लोगों के प्रति सम्मान और मान्यता कम हो गई है.

बॉलीवुड ठिकाना संग बातचीत में सीमा ने कहा- मुझे लग रहा है बड़ी जल्दी फिल्म इंडस्ट्री को नमस्ते करनी पड़ेगी. इंडस्ट्री की हालत बहुत खराब है.

उन लोगों ने क्रिएटिव लोगों का मर्डर कर दिया है. इसे पूरी तरह से उद्योगपतियों ने टेकओवर कर लिया है. वो अपने बिजनेस माइंड के हिसाब से इंडस्ट्री चलाना चाहते हैं.

मुझे नहीं लगता, हम जैसे लोग जिन्होंने सालों से इंडस्ट्री में काम किया है, बिजनेस माइंडसेट के साथ हम लोग काम कर पाएंगे.

सीमा ने बताया कैसे सीनियर एक्टर्स और क्रिएटिव लोगों को नजरअंदाज किया जाने लगा है. उनके मुताबिक, इंडस्ट्री अब उम्दा परफॉर्मेंस की बजाय कमर्शियल सक्सेस की तरफ भागती है.

वो कहती हैं- मैं समझती हूं उन्हें पैसा कमाना है. लेकिन शायद उन्हें हम जैसे लोगों की जरूरत नहीं है. वो हमें पुराने लोग कहते हैं. उनका मानना है कमर्शियल फैक्टर काम करते हैं. ना कि एक्टर और स्टोरी.

वर्कफ्रंट पर सीमा की अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' है. इसमें राजकुमार राव, वामिका गब्बी लीड रोल में हैं. सीमा ड्रीम गर्ल 2, बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों में दिखी हैं.