सीमा-सचिन की मोहब्बत सच्ची या ड्रामा? Pak एक्टर ने दिया जवाब, बोले- ये सब...

PC: Instagram

24 July 2023

सरहद पार से आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी बीते कुछ दिनों से टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. सीमा-सचिन की दोस्ती, प्यार और शादी के किस्से भारत से लेकर पाकिस्तान तक छाए हुए हैं.

सचिन-सीमा की लव स्टोरी पर क्या बोले एक्टर?

सीमा-सचिन की लव स्टोरी लोगों के लिए एक गुत्थी बनी हुई है, क्योंकि दोनों को लेकर हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. 

कई भारतीय सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के एक फेमस एक्टर हुमायूं सईद ने सीमा-सचिन की मोहब्बत को सपोर्ट किया है. 

ABPLive.com को दिए इंटरव्यू में हुमायूं सईद ने कहा- इंडिया में मेरे कई ऐसे दोस्त हैं, जिन्हें पाकिस्तान की लड़की से प्यार हुआ और फिर उन्होंने शादी रचा ली. 

'कई पाकिस्तानी महिलाओं के पति इंडियन हैं. कई लोगों के इंडिया-पाकिस्तान में रिश्तेदार हैं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.' 

एक्टर ने आगे कहा कि सोशल मीडिया के दौर में कई गलत चीजें वायरल हो जाती हैं, लेकिन जो पॉजिटिव बात होती है, वो दब जाती है. मेरे लिए ये सब बकवास है. 

भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स पर लगे बैन पर हुमायूं ने कहा कि दोनों देशों के एक्टर्स तो एक दूसरे के साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन राजनीति की वजह से ऐसा हो नहीं पाता. एक्टर का मानना है कि दोनों देशों के स्टार्स को एक दूसरे संग बातचीत बंद नहीं करनी चाहिए. 

हुमायूं सईद की बात करें तो वो पाकिस्तानी सिनेमा के एक बड़े एक्टर होने के साथ प्रोड्यूसर भी हैं. 51 साल के हुमायूं ने अपने सालों के करियर में कई शानदार सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है.

लंदन नहीं जाऊंगा, यलगार, जश्न जैसी फिल्मों में उन्हें काफी पसंद किया गया है. वैसे हुमायूं सईद के बारे में आपकी क्या राय है?