24 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'सीधे मौत' नाम से फेमस ये रैपर, रैप से कर रहे पॉलिटिक्स-एजुकेशन सिस्टम को टारगेट

क्या है सीधे मौत?

'सीधे मौत', रैपर्स का ऐसा स्टेज नाम सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है कि आखिर ये है क्या बवाल? ऐसा नाम क्यों, कौन हैं ये लोग?

तो फिक्र ना करें, हम आपको बताते हैं. 'सीधे मौत' Rapper Duo सिद्धांत शर्मा और अभिजय नेगी का स्टेज नाम है. 

देशभर में ये दोनों रैपर इसी नाम से फेमस हैं. इनके गाने हमेशा रिलीज के साथ ही फैंस के बीच जमकर बवाल काट देते हैं, सुपर हिट हो जाते हैं. 

स्टेज नाम को लेकर रैपर ने खुलासा किया कि ये सिद्धांत के बड़े भाई का दिया हुआ है. 'सीधे मौत' slang दिल्ली के यंगस्टर्स अक्सर ही अपनी बातों में कहा करते हैं. 

'सीधे मौत' स्लैंग को अक्सर 'सीधे वार के तरीके' से जोड़ा जाता है. रैपर मानते हैं कि वो अपने गानों के जरिए सीधा वार करते हैं. ना ईधर-ना उधर, बस टारगेट पर नजर.

दोनों रैपर अक्सर ऐसे गाने बनाते हैं, जिनमें बुरी आदतों की बातें ना होकर पॉलिटिक्स-एजुकेशन सिस्टम या सामाजिक बुराइयों को टारगेट किया जाता है. 

Rapper Duo के दोनों मेंबर्स सिद्धांत शर्मा और अभिजय नेगी दिल्ली के ही हैं. दोनों पहले अलग अलग रैप सॉन्ग बनाया करते थे. 

सिद्धांत और अभिजय की मुलाकात दिल्ली में ही 2015 में एक रैप मुकाबले के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों ने साथ में गाने बनाने का फैसला किया. 

2016 में दोनों ने 'सीधे मौत' नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिसके पहले ही रैप सॉन्ग 'दो का पहाड़ा' ने धूम मचा दी थी. रातोंरात उनके लाखों फैंस बन गए थे.