sayani 4

सीन कट, फिर भी Kiss करता रहा हीरो, शॉक्ड एक्ट्रेस बोली- लोग फायदा उठाते हैं

AT SVG latest 1

27 NOV

Credit: Instagram

sayani 6

एक्ट्रेस सयानी गुप्ता अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस हैं. उन्होंने कई सीरीज, फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए हैं.

सयानी का खुलासा

sayani 3

एक इंटरव्यू में सयानी ने इंटीमेसी को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने एक किस्सा भी सुनाया जहां उनके को-स्टार ने अपनी हरकत से उन्हें अनकंफर्टेबल किया.

sayani 1

सयानी ने बताया कैसे एक दफा डायरेक्टर के सीन कट कहने के बावजूद को-स्टार उन्हें किस करता रहा. ये सब उनके लिए काफी असहज था.

sayani 8

इंटीमेट सीन्स करने के दौरान फेस किए जाने वाले चैलेंज पर सयानी ने बात की. साथ ही इंटीमेसी कॉर्डिनेटर्स को लेकर भी अपनी राय रखी.

sayani 7

एक्ट्रेस ने कहा- मैं इंटीमेसी पर किताब लिख सकती हूं. खुशी है कि इंडिया में अब इंटीमेसी कॉर्डिनेटर प्रोफेशन बन चुका है.

sayani 5

इंटीमेट सीन्स करने सबसे आसान होते हैं क्योंकि ये टेक्निकल होते हैं. लेकिन कई लोग इसका फायदा भी उठाते हैं.

Snapinstaapp 450648663 18442801441032832 2567779424870718633 n 1080ITG 1732676922587

मैं खुद एक ऐसी सिचुएशन में रही थी जहां एक्टर कट बोलने के बाद भी मुझे किस करता रहा. ऐसे में आप बहुत अनकंफर्टेबल हो जाते हो. ऐसा बिहेवियर अशोभनीय है.

Snapinstaapp 461994061 18458880412032832 5158941503413610338 n 1080ITG 1732676924515

सयानी ने सीरीज फोर मोर शॉट्स के गोवा में फिल्माए आउटडोर शूट का जिक्र कर कहा- मुझे छोटी ड्रेस पहनकर बीच पर लेटना था.

Snapinstaapp 467452437 18467910151032832 3643458973129506764 n 1080ITG 1732676928449

मेरे सामने करीबन 70 आदमी खड़े थे. सेट पर एक भी शख्स ऐसा नहीं था जो मुझे शॉल दे. कोई मेरे साथ खड़ा नहीं हुआ था. एक्टर्स की सेफ्टी बड़ी चिंता है.

Snapinstaapp 461983364 18458880277032832 4085047818206622684 n 1080ITG 1732676926701

सयानी ने 2012 में फिल्म सेकंड मैरिज से डेब्यू किया था. फिल्म 'मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ'  से उन्हें पहचान मिली. वो कई सीरीज, फिल्मों में नजर आई हैं.