फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शिवभक्त बनी रानी
सावन का महीना है, हर ओर हर हर महादेव की गूंज है. ऐसे में हमारी फिल्मी दुनिया भी इसमें डूबी नजर आ रही है.
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने हाथों से शिवलिंग बनाती नजर आ रही हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का ये वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
वीडियो में रानी चटर्जी भगवान शिव की भक्ति करती नजर आ रही हैं. फैंस जमकर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं.
रानी अपने हाथों से शिवलिंग बना रही हैं. मिट्टी को लेपती एक्ट्रेस बेहद खुश नजर आ रही हैं.
रानी चटर्जी भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हैं जिसका गवाह उनका ये वीडियो है.
इस क्लिप को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'सावन की शुभकामनाएं. मेरे ऊपर तो इनकी ही कृपा है. जैसा की सब जानते हैं मेरे करियर की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर से ही शुरू हुई थी.
मेरी पहली फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला. इनकी कृपा आज भी है. आने वाला साल बहुत कुछ लेकर आने वाला है. ये वीडियो मेरी आने वाली नई फिल्म का है- सौगंध भोलेनाथ की.
फैंस रानी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक्ट्रेस इन दिनों गुजरात में मस्तमौली सीरियल की शूटिंग कर रही हैं.