35 साल की पेटा मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए प्रेरणा बन गई हैं.
पिछले साल रोजलिन को पता चला था उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है, जो कि चौथी स्टेज पर और उनके लिए बचना मुश्किल है. पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार वो कैंसर की जंग जीत गईं.
कीमोथेरेपी और सर्जरी के बाद उनकी बॉडी पर कुछ निशान पड़ गए हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
फोटो में रोजलिन बैक पर पड़े निशान दिखाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि उनकी हिम्मत कई कैंसर पीड़ित लोगों के लिए मोटिवेशन बन सकती है.
एक्ट्रेस कहती हैं कि अक्टूबर महीने को ब्रेस्ट कैंसर महीने के तौर पर मनाया जा रहा और यही वजह है कि उन्होंने ये पोस्ट शेयर की.
आगे उन्होंने कहा कि मैं अपने इलाज के दौरान सेलेना गोमेज़ से काफी प्रेरित रही हूं. भारत में लगभग 2 मिलियन कैंसर रोगी हैं.
मुझे नहीं पता था कि इलाज के बाद मैं जिंदा रह पाउंगी या नहीं. पर आखिरकार मेरी जान बच गई.
रोजलिन को सविता भाभी और जी लेने दो एक पल जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. कैंसर से ठीक होने के बाद वेब शो और म्यूजिक वीडियो की तैयारी कर रही हैं.