करोड़पति एक्ट्रेस को क्या हुआ? बुरा हाल में आई नजर, बदले लुक में पहचानना मुश्किल

8 Aug 2025

Photo: Aajtak

दिव्या खोसला, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. फिल्म 'सावी' से दर्शको के दिलों पर छाप छोड़ने वाली दिव्या अब नए प्रोजेक्ट में नजर आने को तैयार हैं. 

दिव्या खोसला का बदला लुक

Photo: Instagram/@divyakhossla

दिव्या ने एक नई फिल्म में काम करना शुरू कर दिया है. इस फिल्म से एक्ट्रेस की बीटीएस फोटोज वायरल हो गई हैं. तस्वीरों में दिव्या खोसला को पहचानना मुश्किल हो रहा है.

Photo: Aajtak

वायरल तस्वीरों में दिव्या खोसला को दमदार अवतार में देखा जा सकता है. इनमें दिव्या सूट-सलवार पहने दिख रही हैं. कई जगह उन्हें परेशान होते और सिर पर चोट के साथ भी देखा जा सकता है.

Photo: Aajtak

फोटोज से साफ है कि दिव्या खोसला एक बार फिर अपने एक्टिंग टैलेंट का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. उनकी ट्रांसफॉर्मेशन कमाल की है, जिसपर यकीन करना मुश्किल हो रहा है.

Photo: Aajtak

पिछली बार दिव्या खोसला को फिल्म 'सावी' में देखा गया था. इस पिक्चर में एक्ट्रेस ने जबरदस्त काम किया था, जिसकी तारीफ दर्शकों समेत क्रिटिक्स ने भी की थी.

Photo: Instagram/@divyakhossla

अब एक्ट्रेस की नई फोटोज देखने के बाद फैंस के बीच उत्साह बन गया है. एक यूजर ने वायरल फोटोज पर कमेंट किया, 'दिव्या बढ़िया लग रही हैं.' दूसरे ने लिखा, 'क्या लुक है. मैं ये फिल्म देखना चाहता हूं.' 

Photo: Instagram/@divyakhossla

दिव्या खोसला, एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी भी हैं. दोनों ने साल 2005 में शादी की थी. उनका एक बेटा भी है.

Photo: Instagram/@divyakhossla